प्रथम रैंक में शिवानी पैंकरा का नवोदय में हुआ चयन , माता पिता व शिक्षकों का जताया आभार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
PicsArt 04 02 11.01.58

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

तमता । आधारशिला विद्या मंदिर उ.मा.वि.तमता
अनुशासन और संस्कारों के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना नया कीर्तिमान स्थापित करने वाला ग्रामीण अंचल में संचालित आधारशिला विद्या मंदिर एक नई सफलता के साथ सुर्खियों में चल रहा है। संस्था के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण यादव ने बताया कि कक्षा 5 वीं से नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा में हमारे संस्था से कुल 4 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था एवं उनमे से कु. शिवानी पैंकरा का प्रथम रैंक में चयन हुआ है,जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त है। कुछ दिन पूर्व जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष विद्यालय का चयन परीक्षा का परिणाम आया जिसमें शिवानी पैंकरा ने जिला में 5 वें स्थान के साथ अपनी सफलता की सीट काबिज कर रखा है।उनके अभिभावक ने बताया कि शिवानी हमेशा अपने शिक्षकों के बताए टिप्स का प्रयोग कर इस सफलता तक पहुँची है।इस सफलता का श्रेय समस्त शिक्षकों के साथ विद्यालय परिवार को जाता है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment