विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दहाड़ी विधायक गोमती साय – जशपुर के लिए कही बड़ी बात ….

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240408 WA0230
IMG 20240408 WA0232

डेस्क खबर खुलेआम

पत्थलगांव – पत्थलगांव में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए।कार्यकर्ता सम्मेलन में पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने अपना उद्बोधन देते हुए समस्त कार्यकर्ताओ का आभार जताया और कहा कि आप सब मुझे 255 वोट से जिताकर भेजे है विधायक बनाकर के भेजे है वो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है मैं तो कहती है कि ये मेरे लिए दान है ये मेरे लिए शगुन है आने वाला समय दिखेगा कि पत्थलगांव भाजपा का गढ़ होगा ये मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूँ।उन्होंने कहा कि जिस विश्वास से आप सबने मुझे विधायक बनाकर भेजा है एक विधायक आप लोगो ने इस क्षेत्र से बनाकर भेजा है उसी के परिणामस्वरूप इस क्षेत्र का बता इसी क्षेत्र के माटी पुत्र आज प्रदेश के मुखिया के रूप में आज हमारे बीच उपस्थित है।उन्होंने कार्यकर्ताओ को आगे कहा कि मैं गर्व से कहती हूँ कि जशपुर की वो माटी है वो धरती है जिस जशपुर से नेता पैदा होते है ये नेता पैदा करने वाली धरती है इसी मिट्टी से नेता पैदा होते है जशपुर की धरती से इस बात का जशपुरिया लोगो को गुमान होना चाहिए। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओ का आभार जताते हुए आह्वाहन किया कि इस बार विधानसभा से जो शगुन मिला है उसके पश्चात हमे पूरे 275 बूथ मे जाकर काम करना है हमे काला टिका नही लगाना है पत्थलगांव विधानसभा में अब ऊर्जा का दिन आ गया है और इस बार 30 हजार की लीड हमे भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी को देकर भारी बहुत से विजयी बनाना है ऐसा मैं आप सभी पर विश्वास करती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment