विधायक गोमती साय महाकुल समाज के शपथ ग्रहण समारोह में हुई शामिल , वेणुधर बने

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240117 WA0060

डेस्क खबर खुलेआम

ग्राम पंचायत बालाझर में मंगलवार शाम 8 बजे ग्रामीण महाकुल समाज की हुई बैठक।
आपको बता दें कि मंगलवार को बथानपारा, बालाझर के महाकुल समाज की हुई बैठक जिसमे मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित पत्थलगांव विधायक गोमती साय को बनाया गया एवम मण्डल अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह विशाल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि महाकुल समाज पत्थलगांव विकासखंड इकाई के अध्यक्ष पूर्णोचंद बेहरा गोविंद राम यादव डी आर यादव महेश यादव शामिल थे । जिनको समाज के लोग कीर्तन मंडली के द्वारा भव्य स्वागत किया और कार्य क्रम स्थल पर सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। समाज की बैठक में सर्व सम्मति से बालाझर के वेणुधर बारके को अध्यक्ष बनाया गया और खिरोधर यादव, बृंदा यादव घनश्याम यादव सीताराम यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया सुदाम यादव को कोषाध्यक्ष बनाया गया वही लक्ष्मीनारायण यादव को सचिव बनाया गया और गणेश कुमार यादव को मिडिया प्रभारी के रूप में चुना गया। सभी पदाधिकारियों को मुख्य अतिथियो के समक्ष शपथ ग्रहण कराया गया एवम उनके पद पर रह कर समाज को नई गति देने की आवाहन किया गया जिसमे तपेश्वर यादव, येनकुमार यादव, यदुनाथ हेमसागार रोहित फकीर तिलु गोविंद यादव एवम समाज बंधु महिला पुरुष ग्रामिण भारी संख्या में उपस्थित थे उक्त बैठक में नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय ने ग्रामीण महाकुल समाज बालाझर, बथानपारा को विष्णुनाम यज्ञमंडप निर्माण हेतु पांच लाख रुपए राशि देने की घोषणा किया ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment