सीमेंट ट्रक की चपेट में आये बाईक सवार … 1 की मौके पर मौत अन्य 2 की हालत गंभीर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
20240401074922 Screenshot 20240401 074311 WhatsApp3

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

बडी खबर जशपुर जिले से निकल का आ रही है जानकारी अनुसार ओडीशा की सीमा से लगे लावाकेरा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक पर 3 लोगो को कुचल दिया जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

घटना लावाकेरा बस स्टैंड के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर पहले दोकडा के रहने वाले 3 लोग एक बाईक में कहीं जा रहे थे तभी अचानक लावाकेरा बस स्टैंड के पास तीनो बाईक सहित सीमेंट से भरी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए । बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में बाईक चला रहा व्यक्ति बाईक सहित ट्रक के पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि 2 अन्य को ज्यादा चोटें आई हैं ।

तपकरा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। ड्राइवर सहित ट्रक को कब्जे ले लिया गया है । पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है । बाईक सवार दोकडा के रहने वाले बताये जा रहे है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment