मुर्गी चोरी करना पड़ा महंगा …. पकड़ा और महिला ने कर दी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

देवानंद यादव खरकटटा

तमता आज सुबह सुबह गाम खरकटटा तमता मे एक मुर्गी चोर एक सड़क किनारे एक छोटा सा दुकान है वहां आ गया और दुकान दार महिला को को चिकन बनाने का आर्डर दिया चिकन बनाने के पश्चात महिला दुकान से किसी कारण बाहर ग ई तो इसका लाभ उठाते हुए चोर चुप चाप वहां रखे हुए जाली के अंदर से एक मुरगी को उसका गर्दन को मोड़ कर जेब में रख कर भागने लगा जब महिला वापिस आई और मुर्गी का जगह जगह गिरा हुआ पंख को देखकर पकड़ो पकड़ो कहकर चिल्लाने लगी तब गांव के लोग एक्टठा हुए ओर चोर को दौड़ाकर पकड़े तब उसके जेब से मरा हुआ मुर्गा मिला चोर को थोडा महिला दुकान दार के दारा कुटाई किया गया और चोर क्षमा मागते हुए मुर्गी का पैसा भरा तथा अपना नाम पता न पुछने के लिए कहा लोगो के दारा कहा जा रहा कि यह चोर धरमजयगढ़ से तमता खरकटटा समीप घोघरा अपने किसी परिजीत के यहां आया था सुबह से अभी तक लोगों के मुंह पर इसकी चर्चा करते हुए सुनी जा रही हे

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment