शो रुम के पास बायपास में ट्रेलर पलटी , ड्राइवर कि मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कंचनपुर से छाल रोड जाने वाले बायपास सडक में अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटने से ड्राइवर कि मौत होने कि जानकारी सामने आ रही है. जानकारी अनुसार बायपास सडक में 25 – 26 कि दरमियानी रात रात्रि लगभग 1:30 बजे 112 को ट्रेलर क्रमांक CG13 LA 4176 अशोक लिलैंड शो रुम के आगे पुलिया के पास पलटने कि सुचना मिली, सुचना मिलने पर 112 तत्काल मौके पर पहुंची।

घटना स्थल पर पलटी ट्रेलर कि ड्राइवर सीट में ड्राइवर स्टेरिंग में फसा हुआ था ड्राइवर दर्द से करहा रहा था बचाओ बचाओ कि आवाज दे रहा था। 112 कि टीम के 1 घंटे कि कड़ी मशक्त के बाद घायल ड्राइवर को निकलकर घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया गया . घायल के हॉस्पिटल पहुँचने के बाद डॉक्टर ने घायल ड्राइवर कि मौत होने कि पुस्टि किया, मृतक ड्राइवर का नाम रमेश ठाकुर पिता तपेश्वर ठाकुर उम्र 32 वर्ष ग्राम बाँदी बताया जा रहा है फिलहाल घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे कि जाँच कार्यवाही में जुट गई है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment