पीड़ित कृषण कुमार सिदार निवासी कछार ने कुछ लोगो के द्वारा लाठी और धारदार हथियार से मारने की रिपोर्ट 14 / 2 / 24 को पत्थलगांव थाना में दर्ज कराया गया था ।
परंतु पत्थलगांव पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर कोई कार्यवाही नही करने पर पीड़ित जिले के संवेदनशील एसपी जशपुर शशी मोहन के पास कार्यवाही की मांग के लिए निवेदन किया गया है । पीड़ित के निवेदन पर जिले के एसपी जशपुर शशी मोहन ने तत्काल थाना प्रभारी पत्थलगांव को पीड़ित के मेडिकल रिपोर्ट देखते हुए जरूरी धारा जोड़ते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।