

तमता l आधारशिला विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तमता शनिवार को 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान 11 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं के छात्रों को उपहार भेंट किया। एवम सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 12वीं कक्षा के बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए। वहीं आगामी 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। एवम फेयरवेल का खिताब मिस्टर फेयर वेल उदयभान बंजारा को दिया गया वहीं मिस फेयरवेल कुमारी सुकृता यादव को दिया गया। विद्यालय के संचालक लक्ष्मी नारायण यादव ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अपने लक्ष्य की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाकर स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करने की बात कही। इस दौरान शिक्षक देवकरण नायक, विशाखा वैष्णव, शारदा यादव, कमलेश रजक , अजर साय चौहान ,संतोष पैंकरा, नेहाबिशी, करियाम साय चौहान, हेमलता सिदार, बिनीता एक्का, कल्पना शर्मा मौजूद थे


