सोना खदान सर्वे करने आये 3 लोगों को ग्रामीणों ने …. और पुलिस ने ….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

प्रदीप ठाकुर जिला ब्यूरो जिला जशपुर / गणेश भोय तमता

जब से जशपुर जिला में सोने कि खान का सर्वे कि बात चली है तभी से क्षेत्रवासियो में आक्रोश फैल गया है इसी बीच फरसाबहार थाना क्षेत्र में सोना खदान सर्वे करने आये तीन लोगों को ग्रामीणों ने घेर कर पुलिस कों सुचना देने पर फरसाबहार पुलिस ने आरोपियों कों गिरफ्तार कर भेजा जेल भेज दिया है

जशपुर जिले के फरसाबहार थाना अंतर्गत ग्राम भगोरा में रविवार को सोना खदान को नीलामी में लेने वाले कंपनी के कर्मचारी सर्वे कार्य के लिए आये नितिन काहोरा पिता कृष्ण राव जाति हलवा उम्र 31 वर्ष साकिन धनतोली थाना धनतोली जिला नागपुर ( महाराष्ट्र ) धुली पोड़ी पिता वेंकटकृष्ण जाति कापू उम्र 27 वर्ष निवासी बड़ेवाल पलम थाना चेकरी पल्ली जिला बापाकला ( आंध्रप्रदेश ) जोलेन मोरिया पिता बोबत मोरिया जाति उरांव उम्र 44 वर्ष निवासी गुआ थाना गुआ जिला पश्चिम सिंघभूमि ( झारखंड ) को स्थानीय ग्रामीणों चारो तरफ से घेर लिया और फरसाबहार थाना को सूचना देकर मौका पर बुलाया लिया। जंहा से फरसाबहार पुलिस ने उन्हें लेकर थाना लेकर आई एवं पूछताछ कर उन्हें धारा 170 बी ए एस एस के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment