करोड़ों की सड़क बह रही पानी में , नही किया पिचिंग …. आ रही दरार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता जिला जशपुर

तमता – केराकछार से डूमरबहार तक सड़क की लंबाई 22 किलोमीटर हैं जोकि ठेकेदार के द्वारा इसी साल बनाया गया है जो बरसात के वजह से तमता पुलिया के पास दोनो ओर सड़क के किनारे बिना पिचिंग कार्य किये ही मिट्टी भराई किया गया था जो इन दिनो सड़क के किनारे मिट्टी को बारिश का पानी बहा कर ले गया जिसकी वजह से सड़क के किनारे बड़े बड़े खाई बन चुके हैं और नव निर्मित सड़क पर दरार भी आने लगे है l रमेश यादव ने बताया कि ठेके दार द्वारा लापरवाही पूर्वक सड़क की कार्य को किया गया है और 3 महीने में ही सड़को में दरार आना शुरू हो गया है और सड़क किनारे अंधेरा होने की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है अगर उस जगह से कभी भी भारी वाहन किनारे से गुजरेगी तो बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है lउस जगह पर अंधा मोड़ होने की वजह से हादसा होने का खतरा ज्यादा बना रहता है आये दिन यहाँ छोटी मोटी हादसा होते रहते है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment