

डेस्क खबर खुलेआम गणेश भोय तमता l मोटर खराब बालाझर, तमता में दो हपतो से पीने का पानी के लिऐ भटक रहे लोग lजानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तमता में इन दिनों तेज धूप की मार के साथ साथ पीने का पानी के लिऐ लोग भटक रहे हैं lआपको बता दे कि तमता में लोगों के पीने का पानी के लिए सासन ने नल जल योजना का शुरुवात की गई है लेकीन कुछ जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं lइन दिनों एक सप्ताह से तमता में नल जल का मोटर खराब होने से गांव में जल संकट गहरा गया है ऐसे में लोग जहा तहा का पानी पीने को मजबूर हैं lमनीष शर्मा , शिव शर्मा , रमेश यादव,ने बताया कि तीन दिन पहले मोटर लगाने व लेबर खर्च बोल कर 50,100 रु भी चंदा किया गया था मगर कोई फायदा नहीं हुआ है ग्राम में लगे पानी टंकी में लगभग 2 किलो मीटर से पानी का सप्लाई की जाती है और 1 साल में पांच बार मोटर खराब और गांव में दो मोटर है मगर दोनो खराब है इसी तरह ग्राम पंचायत बालाझर में पटेल पारा स्थित पानी टंकी का मोटर 15 दिनों से खराब है इसके लिऐ भी वहा के लोग भारी परेशान हैं l




