मोबाइल ने ले ली नव युवती की जान , परेशान पिता बन बेटी का हत्यारा …. आरोपी पिता गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
PicsArt 02 16 12.56.03

हत्या – डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

एसपी के दिशानिर्देश एसडीओपी के सुपरविजन में थाना प्रभारी ने हत्या के कुछ घंटों के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार

तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम धौराभाटा में एक पिता के द्वारा अपनी ही बेटी की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है । हत्या के खबर से पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव पंचनामा भरकर जाँच कर रही है तथा हत्यारे पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । ग्रामीणों की बताये अनुसार हत्या के कारण युवती के द्वारा अधिक मोबाइल चलाना बताया जा रहा है

मृतिका का नाम बहरतीन राठिया उम्र 21 पिता श्याम राठिया जो कक्षा 12 में पढ़ रही थी जिसकी हत्या स्वयं के पिता श्याम राठिया द्वारा करना बताया जा रहा है । फिलहाल इस दिल दहला देने वाली घटना ने क्षेत्र के साथ पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है हमें घटना से सिख लेते हुए बच्चों को मोबाइल के नशे से बचना चाहिए ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment