नाबालिक बेटी की यहाँ मांग पुरी नहीं हुई ….. और फांसी लगाकर कि आत्महत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र से नाबालिग के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. नाबालिग बेटी ने अपनी मां से मोबाइल खरीदने की जिद की लेकिन डिमांड पूरी नहीं होने पर उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.बता दें, बालिका ने सुसाइड एक बड़े से पेड़ से लटककर की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.दरअसल, यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के कछार बरपारा का है.

जानकारी के मुताबिक, यहां निवासरत इलूश कुजूर की 15 साल की बेटी अपनी मां से कई दिनों से नया मोबाइल फोन दिलाने की मांग कर रही थी. मगर, मां ने घर की समस्याएं बताकर बेटी की बात को टाल दिया करती थी. बेटी ने फिर से नए मोबाइल की डिमांड कर दी. फिर मां ने मना कर दिया और कहा कि अभी खेती किसानी में पैसा खत्म हो गया है. जब धान बिक्री हो जाएगी, तब नया मोबाइल खरीद दूंगी. नाराज पुत्री ने घर से महज दुर चली गई और कोशम की पेड़ में ओढ़नी का फंदा डालकर फांसी पर झूल गई. रात में परिवार के लोग घर में बेटी को नहीं देखा, सुबह देखा तो घर से दूर एक पेड़ से फांसी के फंदे पर उसकी लटकी हुई लाश मिली।

जिसे देख परिजनों में चीख पुकार मच गई.फिलहाल, मामले में पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि कछार बरपारा में नाबालिग ने मोबाइल की मांग पूरी न होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग पंचनामा कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment