DDC सालिक साय के पास बड़ी संख्या में पहुंची मितानिन ….. मांग को लेकर साय ने कहा….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

प्रदीप ठाकुर जिला ब्यूरो / गणेश भोय संवाददाता तमता

जशपुर। जिले के मनोरा विकाशखंड के मितानिनों ने भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व डीडीसी सालिक साय से मिलकर मनोरा में मितानिन ट्रेनिंग भवन बनाने की मांग की। मितानिनों का कहना है की मितानिनों का ट्रेनिंग सद्भावना भवन मनोरा में दिया जाता है। जबकि ट्रेनिंग हमेशा आवासीय होता है और सद्भावना भवन मनोरा में, खिड़की, दरवाजा, शौचालय और पानी की सुविधा नहीं होने से शौच आदि के लिए खुले में जाना पड़ता है। आवासीय होने के कारण रात्रि में सुरक्षा का भय भी हमेशा बना रहता है। मितानिनो कि मांग कों गंभीरता से सुनकर सालिक साय ने शीघ्र ही मांग को पूरी करने का आश्वासन दिया।

बता दे की जन सेवा के लिये समर्पित जन नेता सालिक साय क्षेत्र में अपने समाज सेवा कार्यों के लिए जाने जाते हैं। वे जिला पंचायत सदस्य के साथ साथ भाजपा अजजा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। जिनके द्वारा जशपुर जिले के जरूरत मंद लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का लगातार प्रयास किया जाता रहा हैं। यही वजह है की रोजाना उनके समक्ष क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की समस्या और उसके निदान के लिए आवाजाही बनी रहती है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment