शासकीय भूमि पर अवैध खनन , स्थानीय प्रशासन मौन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2024 03 11 09 51 44 12 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

प्रशासन#डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

पत्थलगांव क्षेत्र से खनिज संपदा की चोरी का मामला सामने निकल कर आ रहा है जानकारी अनुसार पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालाझर मे पिछले कई सालों से यहां किसी विद्याधर नाम के ब्यक्ति के द्वार अवैध रूप से पत्थर खनन का कार्य कराया जा रहा है । बता दे कि क्षेत्र में साइज पत्थर फोड़ने का काम चल रहा है और कुछ लोकल बिचोलिए सक्रिय हैं l

Screenshot 2024 03 11 09 51 33 32 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7


बालाझर के ग्रामवासी ने बताया कि यहां पिछले तीन सालों से संचालित किया जा रहा है और यह एरिया पेड़ो से घिरा हुआ है इसी कारण से किसी अधिकारीयों की नजर नहीं पढ़ती l उन्होंने बताया कि यहां से भारी मात्रा में प्रतिदिन पत्थर तोड़ने का काम चल रहा है और कुछ लोगों को हो रही मोटी मुनाफा और पर्यावरण को नुकसान हो रहा है l ग्राम पंचायत सरपंच को ग्रामीण द्वार कै बार सुचना दिया गया है फिर भी सरपंच द्वार कोई उचित कार्यवाही नही की जा रही है
इनका कहना है कि पूर्व में खनिज विभाग को इसकी सूचना दी गई थी मगर विभाग द्वारा आज पर्यन्त तक कोई कार्य वाही नही की गई है l
बताये अनुसार एक साईज पत्थर की कीमत 20 से 25 रूपए में बिचोलिए बेचते हैं और उस पत्थर को रात को सप्लाई करते हैं l और पत्थर निकलते के लिए दिन में ही बलास्टिंग करना और पत्थर अवैध रूप से बेचना कहा तक सही है इसकी जानकारी प्रशासन और शासन दोनो को उसके बाद भी कोई करवाही नहीं लगता है सरकार इनके सामने बौना साबित हो रहा है अपराधियों का हौसला बुलंद हैं

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment