

डेस्क खबर खुलेआम



घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुडूमकेला मेन रोड कूधरी पारा जाने वाले मोड़ के पास ट्रेलर की चक्के मे दबने से नाबालिग युवक का भेजा बाहर आ गया है जिससे युवक की मौके पर ही मौत होने की जानकारी मिली है. ग्रामीणों के बताये अनुसार मृतक लाल कुमार मांझी उम्र 40 वर्ष निवासी कुडूमकेला कूधरी का रहने वाला बताया जा रहा है. अपना काम खत्म करके कुडूमकेला से पैदल अपने घर जा रहा था उसी समय अज्ञात ट्रेलर ने नाबालिग युवक को अपने चपेट मे ले लिए जिससे नाबालिग युवक की मौके पर मौत हो गई है.. घटना स्थल पर परिजनों के साथ पंचायत के जनप्रतिनिधि भीमा श्रीवास व ग्रामीण मौजूद है. एसडीओपी धरमजयगढ़ के दिशानिर्देश पर घरघोड़ा पुलिस जाँच मे जुट गई है

