मोटर सायकल से गांजा तस्करी करने वाला तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 5.295 किलोग्राम कीमती 40 हजार रू. एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त

थाना कांसाबेल में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 116/2024 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध

आरोपी का नाम:- चूड़ामणी यादव उम्र 38 साल निवासी डाहीडांड़ घरजियाबथान, हाॅल मुकाम-मुड़ाटोली कांसाबेल।

जप्ती:- (1) मादक पदार्थ गांजा कुल 5.295 किलोग्राम कीमती 40 हजार रू.। (2) तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल एचएफ डिलक्स सोल्ड कीमती 70 हजार रू.।

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को दिनांक 23 अक्टूबर 24 को मुखबीर से सूचना मिली कि कांसाबेल में रहने वाला चूड़ामणी यादव अपने पास अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय करने हेतु कहीं निकल रहा है, इस सूचना पर थाना कांसाबेल से एक टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, टीम को मुड़ाटोली ग्राम के आम रास्ता में संदेही चूड़ामणी यादव को उसके मोटर सायकल सोल्ड एचएफ डिलक्स में आते दिखने पर रोका गया एवं वाहन के टंकी के उपर एक कार्टून रखा हुआ था इसके संबंध में चूड़ामणी से पूछताछ कर कार्टून को खोलकर देखने पर उसमें रखा मादक पदार्थ गांजा 5.295 किलोग्राम कीमती 40 हजार रू. का मिलने पर उसे जप्त करते हुये आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को खपाने एवं विक्रय करने के उद्देष्य से ले जाना बताया। आरोपी चूड़ामणी यादव उम्र 38 साल निवासी डाहीडांड़ घरजियाबथान, हाॅल मुकाम-मुड़ाटोली कांसाबेल का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 23.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

आरोपी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा – जशपुर पुलिस द्वारा अवैध कृत्य में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आप भी अपने आस-पास हो रहे किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्य के संबंध में तत्काल सूचना मुझे देवें। जशपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment