पाशा कि बिसात पर जुआ खेलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजा रिमांड पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

थाना प्रभारी अमित तिवारी के नेतृत्व मे पुलिस कि खुडखुड़िया को लेकर बड़ी कार्यवाही

आरोपियों से 1560 रूपये, 02 मोबाइल जप्त

16 जुलाई 24 को थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेंगारी में रथ मेला का आयोजन किया गया था । शांति व्यवस्था के लिये थाना घरघोड़ा की पेट्रोलिंग भ्रमण पर थी । इसी दरम्यान पुलिस पेट्रोलिंग को मुखबीर से रथ मेले में कुछ व्यक्तियों द्वारा खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलाने की सूचना दी गई । तत्काल घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा मेले में जुआ खेलाने वालों की घेराबंदी किया गया, जुआ खेलने वाले भागे, पुलिस ने खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलाने वाले 04 व्यक्तियों को मेले के दो अलग-अलग स्थानों से पकड़ा जिनसे खुडखुडिया जुआ सामाग्री- खुडखुडिया पट्टी, बांस के टोकरी, गोटी और जुआ रकम 1560 रूपये एवं 02 मोबाइल की जप्ती की गई है । गिरफ्तार आरोपी- (1) खगेश्वर पटैल पिता छबीलाल पटैल उम्र 32 वर्ष (2) सरोज यादव पिता मसत राम यादव उम्र 35 वर्ष (3) चैतन पटैल पिता कुमार पटैल उम्र 24 वर्ष सभी ग्राम भेंगारी, थाना घरघोडा (4) श्रवण विशाल पिता हेमलाल विशाल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम डहोली थाना लुण्डा जिला सरगुजा हामु ग्राम भेंगारी, थाना घरघोडा जिला रायगढ़ के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है । आरोपियों को रिमांड पर भेजा दिया गया है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment