हांथी का तांडव जारी – आज फिर हांथी ने मकान तोड़कर ग्रामीण कि ली जान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

प्रदीप ठाकुर पत्थलगांव / गणेश भोय तमता जिला जशपुर

जशपुर जिले के नारायणपुर रेंज के अंतर्गत बिलासपुर डुमेरटोली बस्ती से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहाँ बीती रात हांथी ने 1 ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है ग्रामीणों के बताये अनुसार हांथी ने में बीती रात जगरनाथ राम चौहान उम्र 55 वर्ष कि हाथी ने करीब रात ढाई – तीन बजे रात के लगभग घर तोड़ कर जान ले लिया,। जिले में लगातार हांथियो के द्वारा लोगो की जान लेने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ग्रामीण इतने दहशत में की रात जागरण करने को मजबूर है।

फरसाबहार के खुटगांव औरिजोर में हांथी गांव में घुसकर कई मकान तोड़ डाले, वही ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई।वन विभाग लगातार हांथीयों से बचने के लिए मुनादी करा रही है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment