हांथीयों का तांडव – इस गांव में दो घरों को तोड़ा , सोये लोगों ने भागकर बचाई जान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

गणेश भोय / हीरालाल राठिया

तमता l पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में सोमवार रात रात करीबन 10 बजे की घटना बताई जा रही है जिसमें ग्राम पंचायत पंडरी पानी के बासमती पति स्व पिलाराम जाती लोहार जब खाना खाने के अपने कमरे में सो रही थी तभी अचानक जंगल की ओर से दो हाथियों ने उसके घर में हमला कर दिया जिसमे महिला ने घर से दूर भाग कर महिला ने जान बचाई और उसके कच्ची घर को एक तरफ़ से छती ग्रस्त कर दिया lजिसके बाद दोनो हाथी कोडकेल खजरी पहुंच गए जहां स्थानीय निवासी लोहार साय का मकान को भी तोड़ दिया जिसके बाद दोनो हाथी खखरी झरिया, की ओर चले गए और शेखर पुर होते हुए दोनो हाथी लुड़ेग जंगल में पहुंच गए हैं lफॉरेस्ट अधिकारी रेंजर कृपा सिंधु पैकरा ने कहा सभी घरों नुकसान का मुवावजा प्रकरण बना कर भेज दिया गया है और क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को जानकारी दी गई है की जंगल की ओर न जाए और लुड़ेग छेत्र में हाथी मित्र दल तथा फॉरेस्ट स्टाप तैनात किया गया जिसमें किसी भी प्रकार की जन हानि ना हो l

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment