3 हत्या से दहला क्षेत्र , संबंध नहीं बनाने पर प्रेमिका की हत्या …. पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

बिलासपुर जिले से एक एक कर तीन हत्याओं की खबर से लोगों में सनसनी है। आज बिलासपुर जिले में अलग अलग तीन मर्डर की खबर से पूरा क्षेत्र दहल उठा है।

पुलिस इन मामलों में जांच कर रही है। बता दें कि पहली वारदात तखतपुर में हुई, जहां एक युवती की एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला के प्यार में बदहवास युवक ने फोन कॉल में बात नहीं करने और संबंध नहीं बनाने पर महिला को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी युवक नरेंद्र सोनकर ने महिला का गला घोटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। आरोपी नरेंद्र सोनकर और मृतिका लता सोनकर के बीच कई महीनों से अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था। तखतपुर से लगे गांव ठकुरिकापा में ही दोनों निवास करते थे। आरोपी युवक और महिला पहले से शादीशुदा है और दिहाड़ी का काम करते थे। पुलिस ने बीती रात आरोपी को भागने के दौरान दबोच लिया।

वहीं सीपत थाना क्षेत्र में हुई, जहां पति-पत्नी विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया की पति ने अपनी पत्नी पर टांगिया और लकड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में पति और बेटे को हिरासत में लिया है। खास बात यह है कि, पुलिस ने यह कार्रवाई महिला की छः वर्षीय बेटी के बयान के आधार पर लिया है।

दो घटनाओं के अलावा मस्तूरी ब्लॉक के मल्हार चौकी क्षेत्र में एक युवक की अधजली लाश मिली है। मृतक युवक की पहचान शिवराज सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक युवक शुक्रवार शाम को घर से निकला था और फिर नहीं लौटा। पतासाजी करने पर दूसरे दिन शनिवार को उसकी सड़क किनारे लाश मिली। मृतक शरीर पर चोट के निशान देखे जा रहे हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है । पुलिस फिलहाल सभी मामलों में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment