

desk khabar khuleaam



गणेश भोय तमता
जशपुर जिले के पत्थलगांव में उप कोषालय के सामने जिला बल के एक सैनिक गार्ड का संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक गार्ड मेधपाल सिदार जिला बल से पत्थलगांव ट्रेज़री में पदस्थ किया गया था।

सूत्रों के अनुसार, सुबह जब स्थानीय लोग कार्यालय के पास से गुजर रहे थे, तो गार्ड को अचेत अवस्था में देखा और तुरंत घटना कि सूचना पुलिस को दी गई। पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राथमिक जांच में गार्ड की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई होने कि आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले कि जाँच में जुट गई है।

