तमता l पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाझर में कुँवा में युवक कि लाश मिलने से सनसनी फैल गई । बताये अनुसार पानी भरने के दौरान अचानक पैर फिसल कर कुएं में गिर जाने से युवक की मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। मृतक की पहचान बालाझर निवासी 35 वर्षीय विनोद ध्रुव, पिता- पिलसाय ध्रुव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम विनोद गांव स्थित कुँए से पानी भरने गए थे. बाल्टी से पानी निकालते समय अचानक पैर फिसल जाने से युवक कुआं में गिर गया। शाम होने के कारण उक्त जगह पर लोगों का आना जाना कम होने की वजह से किसी ने नही देख पाया. सुबह जब ग्रामीणों ने कुआं के तरफ गए तो देखा कि युवक का शव पानी के ऊपर तैर रहा था. तभी ग्रामीणों ने घटना की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी गयी । जहां पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।