
desk khabar khuleaam
गणेश भोय तमता
तमता l पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाझर में कुँवा में युवक कि लाश मिलने से सनसनी फैल गई । बताये अनुसार पानी भरने के दौरान अचानक पैर फिसल कर कुएं में गिर जाने से युवक की मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। मृतक की पहचान बालाझर निवासी 35 वर्षीय विनोद ध्रुव, पिता- पिलसाय ध्रुव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम विनोद गांव स्थित कुँए से पानी भरने गए थे. बाल्टी से पानी निकालते समय अचानक पैर फिसल जाने से युवक कुआं में गिर गया। शाम होने के कारण उक्त जगह पर लोगों का आना जाना कम होने की वजह से किसी ने नही देख पाया. सुबह जब ग्रामीणों ने कुआं के तरफ गए तो देखा कि युवक का शव पानी के ऊपर तैर रहा था. तभी ग्रामीणों ने घटना की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी गयी । जहां पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।