
डेस्क खबर खुलेआम
देवानंद यादव खरकटटा

ग्रामीण मंडल पत्थलगांव जिला जशपुर छग आज 25 दिसम्बर को भारतीय जनता पाटी श्रदेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रुप में मना रहे है आज ग्रामीण मंडल पत्थलगांव के लगभग सभी गांवों जैसे कि खरकटटा खारढोढी सुरेशपुर सुखरापारा करमीटिकरा दिवानपुर बहनाटागर ईला इंजको तिलडेगा मिर्जापुर लगभग सभी गांवों के पंचायतों तथा अटल चौक चौराहों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों के द्वारा मनाया जा रहा है

सर्वप्रथम स्व . अटल जी के फोटो पर मालया अर्पण करते हुए पुष्प नारियल अगरबति लगाते हुए जगह जगह पर मिटाई बांटते हुए खुशी मनाया जा रहा है भारतीय जनता पाटी के लोग पुर्व प्रधानमंत्री के कार्यों तथा योगदानो को जनता के समझ बता रहे हैं स्व अटल बिहारी बाजपाई जी को छग का निर्माता भी कहा जाता है ये एक कवि तथा वक्ता भी थे आज उनका 100 वा जन्म दिवस मनाया जा रहा है ग्रामीण मंडल पत्थलगांव के खरकटटा जनपद पंचायत पत्थलगांव के अटल चौक पर उनका जन्म दिवस को इनके द्वारा मनाया गया माननीय श्री देवानंद यादव ,सुशील यादव फिरन भगत नीधी यादव संजय भगत नरेश सिदार कमलेश तिवारी राजेंद संतराम जगजीवन सिदार आनंद यीशुदास गांव का कोटवार तथा अन्य ग्रामीण एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं में खुशी हे आनंदित है