बाय पास सडक सडक खून से हुई लाल – अज्ञात ट्रेलर कि चपेट में मासूम महिला कि मौत , घटना से लोगों में आक्रोश

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहाँ ट्रेलर कि चपेट में महिला कि मौत होने कि जानकारी मिल रही है जानकारी अनुसार निर्मला बिलुँग पति प्रकश बिलुँग निवासी वार्ड 5 कि अज्ञात ट्रेलर कि चपेट में आने से मौत हो गई है मृतिका निर्मला सुबह 7 बजे सायकिल से काम करने के लिए जन मित्रम स्कूल जा रही थी उसी समय बाय पास सडक में अज्ञात ट्रेलर कि चपेट में आ गई । जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई, सुचना पर घरघोड़ा 112 ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया।

हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया है। प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार घटना ट्रेलर कि ठोकर मारने से होना बताया जा रहा है फिलहाल घरघोड़ा पुलिस मामले कि जाँच में जुट गई है घटना करीत वाहन कि खोज में लग गई है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment