झोपड़ी में बिक्री के लिए रखे 20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240327 WA0052

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

27 मार्च 24 को सुबह थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुंजेमुरा का कामिल कुजूर अपने घर के पीछे बाड़ी में बने मचान (झोपड़ी) महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थाने के स्टाफ को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया । तमनार पुलिस की टीम द्वारा ग्राम कुंजेमुरा में दबिश देकर संदेही कामिल कूजूर को हिरासत में लिया जिसके कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब बरामद कर जप्त किया गया है । आरोपित के पास शराब बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं होने पर तमनार पुलिस द्वारा आरोपी कामिल कुजूर पिता मनोहर कुजूर उम्र 39 साल निवासी कुंजेमुरा के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक भीष्मदेव सागर और पुष्पेंद्र सिदार शामिल थे ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment