आर आई शिकायत मामले में आया नया मोड़ , आरआई पटवारी संघ पंहुचा थाना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

पत्थलगांव पटवारी एवं आर आई संघ पत्थलगांव थाना पहुंच आर आई केराकछार ताराचंद राठौर के संबंध में बगिया कैंप में की गई झूठी शिकायत कर्ता एवं संलग्न लोगों के ऊपर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने बाबत पत्थलगांव थाना में आवेदन दिया इस विषय में जब आर आई ताराचंद राठौर से मामले के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बगिया कैंप में जो शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई है वह एकदम निराधार है शिकायतकर्ता ने सीमांकन नहीं होने का जो आरोप लगाया है वह गलत हैउनका सीमांकन प्रतिवेदन जमा कर उसकी नकल भी उन्हें प्राप्त हो चुका है कब्जा दिलाने का काम मेरा नहीं है इसके लिए न्यायालय में धारा 250 लगाकर प्रकरण चलता है

तहसीलदार के द्वारा कब्जा दिलाने का कार्य किया जाता है भू मफिया से जुड़े लोग उसे मोहरा बनाकर इस्तेमाल कर रहे हैं गलत कार्य कराना चाहते हैं घर बैठे प्रतिवेदन बना कर हमको दे दो करके दबाव बनाया जाता है गलत काम हम नहीं करते जो सही रहेगा उसको हम उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन लिख कर देते हैं उनके मन मुताबिक काम नहीं होने पर झूठा शिकायत किया जाता है इस तरह के संलग्न लोगों के खिलाफ एफआईआर कर कार्यवाही की जाए जिससे कि हम निष्पक्षता के साथ उचित एवं सही कार्य कर सकें समस्त पटवारी एवं आर आई संघ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment