घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुडूमकेला मेन रोड कूधरी पारा जाने वाले मोड़ के पास ट्रेलर की चक्के मे दबने से नाबालिग युवक का भेजा बाहर आ गया है जिससे युवक की मौके पर ही मौत होने की जानकारी मिली है. ग्रामीणों के बताये अनुसार मृतक लाल कुमार मांझी उम्र 40 वर्ष निवासी कुडूमकेला कूधरी का रहने वाला बताया जा रहा है. अपना काम खत्म करके कुडूमकेला से पैदल अपने घर जा रहा था उसी समय अज्ञात ट्रेलर ने नाबालिग युवक को अपने चपेट मे ले लिए जिससे नाबालिग युवक की मौके पर मौत हो गई है.. घटना स्थल पर परिजनों के साथ पंचायत के जनप्रतिनिधि भीमा श्रीवास व ग्रामीण मौजूद है. एसडीओपी धरमजयगढ़ के दिशानिर्देश पर घरघोड़ा पुलिस जाँच मे जुट गई है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।