---Advertisement---

आर आई शिकायत मामले में आया नया मोड़ , आरआई पटवारी संघ पंहुचा थाना

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

पत्थलगांव पटवारी एवं आर आई संघ पत्थलगांव थाना पहुंच आर आई केराकछार ताराचंद राठौर के संबंध में बगिया कैंप में की गई झूठी शिकायत कर्ता एवं संलग्न लोगों के ऊपर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने बाबत पत्थलगांव थाना में आवेदन दिया इस विषय में जब आर आई ताराचंद राठौर से मामले के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बगिया कैंप में जो शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई है वह एकदम निराधार है शिकायतकर्ता ने सीमांकन नहीं होने का जो आरोप लगाया है वह गलत हैउनका सीमांकन प्रतिवेदन जमा कर उसकी नकल भी उन्हें प्राप्त हो चुका है कब्जा दिलाने का काम मेरा नहीं है इसके लिए न्यायालय में धारा 250 लगाकर प्रकरण चलता है

तहसीलदार के द्वारा कब्जा दिलाने का कार्य किया जाता है भू मफिया से जुड़े लोग उसे मोहरा बनाकर इस्तेमाल कर रहे हैं गलत कार्य कराना चाहते हैं घर बैठे प्रतिवेदन बना कर हमको दे दो करके दबाव बनाया जाता है गलत काम हम नहीं करते जो सही रहेगा उसको हम उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन लिख कर देते हैं उनके मन मुताबिक काम नहीं होने पर झूठा शिकायत किया जाता है इस तरह के संलग्न लोगों के खिलाफ एफआईआर कर कार्यवाही की जाए जिससे कि हम निष्पक्षता के साथ उचित एवं सही कार्य कर सकें समस्त पटवारी एवं आर आई संघ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment