---Advertisement---

त्यौहार को लेकर मुख्यमंत्री इस दिन महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को देंगे एक – एक हजार रुपये का उपहार

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

महतारी वंदन योजना की 6 वीं किश्त में महिलाओं को मिलेगी एक-एक हजार रूपए की राशिमहतारी वंदन एप और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का भी होगा शुभारंभ3061 महिला स्व-सहायता समूहों को वितरित करेंगे 100 करोड़ रूपए का ऋणबस्तर जिले को 9.31 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगातरायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 01 अगस्त को जगदलपुर में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगे और प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000-1000 रूपए की 6 वीं किश्त जारी कर राखी त्यौहार का उपहार देंगे। इस मौके पर वे महतारी वंदन एप का भी शुभारंभ करेंगे।महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को उनके आर्थिक सशक्तिकरण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा हर माह एक-एक हजार रूपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की जाती है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री साय 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए 100 करोड़ का बैंक लोन भी वितरित करेंगे।मुख्यमंत्री साय ‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर महतारी वंदन योजना के हितग्राही के साथ ही उद्योग विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों के हितग्राहियों को भी सामग्री वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया था, जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य में 2 करोड़ 75 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री साय जगदलपुर में 9 करोड़ 31 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें 48.03 लाख की लागत से अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय, तोकापाल और लोहांडीगुड़ा, 66.49 लाख की लागत से नवीन तहसील कार्यालय, और 2.50-2.50 करोड़ की लागत से निर्मित लोहांडीगुड़ा और बुरगुम थाना शामिल हैं।जिला अस्पताल (महारानी अस्पताल) परिसर में डीएमएफटी मद के तहत 01 करोड़ 72 लाख 76 हजार की लागत से स्थापित माडुलर किचन और सामग्री युक्त अन्नपूर्णा रसोईघर का लोकार्पण किया जाएगा।महारानी लक्ष्मी बाई अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का भी शुभारंभ किया जाएगा।महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को सुदृढ़ बनाने के लिए महतारी वंदन मोबाईल एप का भी शुभारंभ किया जा रहा है। इस एप के माध्यम से हितग्राहियों को प्रतिमाह हुए भुगतान और यह राशि किस खाते में प्राप्त हुई है की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सुविधा के लिए बनाया गया यह मोबाईल एप एन्ड्रॉयड बेस है तथा इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment