घरघोड़ा थाना में कुछ दिन पूरी सोने चांदी से भरी पुरानी तिजोरी चोरी होने की की बातें चर्चा में सामने आई थी । प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के नेतृत्व में चोरों को पकड़ने के लिए घरघोड़ा पुलिस के द्वारा चौतरफा घेराबंदी किया गया । पुलिस की घेराबंदी के दबाव से घबराकर चोर तिजोरी को सुने जगह पर छोड़कर भागने को मजबूर होना पड़ा । तिजोरी को घरघोड़ा पुलिस ने अपने सुपुर्द में ले लिया है । एसडीओपी दीपक मिश्रा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा ने तिजोरी के मालिक श्रीपति मिश्रा से समक्ष तिजोरी खुलवाई। तिजोरी में क्या मिला देखें –
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।