घरघोड़ा थाना में कुछ दिन पूरी सोने चांदी से भरी पुरानी तिजोरी चोरी होने की की बातें चर्चा में सामने आई थी । प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के नेतृत्व में चोरों को पकड़ने के लिए घरघोड़ा पुलिस के द्वारा चौतरफा घेराबंदी किया गया । पुलिस की घेराबंदी के दबाव से घबराकर चोर तिजोरी को सुने जगह पर छोड़कर भागने को मजबूर होना पड़ा । तिजोरी को घरघोड़ा पुलिस ने अपने सुपुर्द में ले लिया है । एसडीओपी दीपक मिश्रा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा ने तिजोरी के मालिक श्रीपति मिश्रा से समक्ष तिजोरी खुलवाई। तिजोरी में क्या मिला देखें –
जब पुलिस के सामने खोली वर्षो पुरानी तिजोरी … रह गए सभी आश्चर्य चकित …. देखें पूरी वीडियो
Updated On: January 25, 2024 1:01 pm