अनियंत्रित बाइक सवार गिरा, आई गम्भीर चोटे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabar khuleaam

गणेश भोय तमता

पीडब्लूडी की अनदेखी के कारण आये दिन हो रही सडक दुर्घटना

तमता l पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत तमता में रविवार साम 5 बजे क़रीब की घटना बताई जा रही है lग्राम खारढोडी के सिलिपखना के रहने वाला युवक दिलबर सिदार उम्र 32 वर्ष जो बालाझर की ओर से अपने बाइक से आ रहा था तभी तमता रोमशिला फ्यूल्स स्थित पुलिया में बाइक सवार जो आयंत्रित खोया और सीधे अपने बाइक साहित पुलिया के नीचे गिर गया जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया l जिसके बाद स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिली और घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तमता में इसको भर्ती करवाया गया ओर उपचार किया जा रहा है lस्थानीय निवासी रमेश यादव ने बताया कि यह पुलिया कई साल पुराना होने की वजह से इसकी ऊपर किसी प्रकार की सुरक्षा घेरा नहीं लगाया गया है ना ही आने जाने वाले लोगों के लिए किसी प्रकार का संकेत चिह्नांकित किया गया है यही वजह है कि आए दिन यहां हादसे होते रहते है l अंधा मोड बनता है दुर्घटना की वजह और पिछले एक साल में इसी प्रकार की 3 घटनाएं हो चुकी हैं l

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment