2 हांथी की मौत के बाद भी नहीं जाग रहा वन विभाग – आज भैंस की दलदल में फंसकर हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

आज फिर दलदल में फंसकर मवेशी की हुई मौत होने की जानकारी मिली है घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के ग्राम पानीखेत के मुसबहरी डेम के दल दल में फसकर आज भैंस के बच्चे की मौत हो गई है. जबकि इससे पूर्व 2 हांथी के बच्चे की मौत होने के बाद भी वन विभाग के उच्च अधिकारीयों को होस में नहीं आया है जिसके कारण आज फिर के जानवर की मौत हो गई है शासन से कैम्पा मद में करोड़ों का बजट हांथीयों के लिए बनाया जाता है जिसमे तालाब निर्माण से लेकर बड़े बड़े स्टाप डेम निर्माण देख रेख साफ सफाई अनेक कार्य होते है बावजूद एक ही डेम में 2 हांथीयों के मौत के बाद अधिकारी उक्त डेम की दलदल की सफाई कराने की पहल नहीं कर रहा है जिससे वन विभाग के अधिकारीयों निष्क्रियता को दिखता है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment