शराबियों से तंग आकर इस गाँव की महिलाएं थाना पहुँची

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240401 WA00632

डेस्क खबर खुलेआम

धरमजयगढ थाना क्षेत्र के गांव के महिलाएं अवैध शराबबंदी को लेकर आज थाने पहुंचे, और थाना प्रभारी को ब्रिकी बंद करवाने के लिए सहयोग मांगा। और कहा कि नशा मुक्ति गांव बनाने में हमारी मदद करें। सामूहिक नेतृत्व में गांव के भारी संख्या में महिलाओं ने थाना प्रभारी से गुहार लगाकर अपने गांव को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की बात कही।

IMG 20240401 WA0062

महिलाओं ने बताया कि गांव के कुछ लोग अवैध शराब बेच कर माहौल खराब कर रहे हैं ।जिसकी वजह से शराब की लत छोटे बच्चों को भी होने लगी है।आगे उन्होंने कहा कि कई बार समझाने के बावजूद शराब की बिक्री बंद नहीं हुई। गांव के अन्य लोगों द्वारा शराब पाऊच भी यहां से सप्लाई कर रहे हैं, महिलाओं ने कहा इन्हीं से हम मजबूर होकर शिकायत करने एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर शराब ब्रिकी बंद करवाने थाना धरमजयगढ आये हुए हैं। आपको बता दें अब तक नशा मुक्ति अभियान में सबसे पहले शराबबंदी पर महिलाओं को फोकस है महिलाओं को नशा मुक्ति कार्यक्रम में अपनी घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है। बहरहाल यह सत्य है,यदि पुलिस सहयोग करें तो शराब बिक्री बंद हो सकती है, और महिलाओं का गुहार लगाना साकार हो सकता है। फिलहाल धरमजयगढ थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा पुरा सहयोग किया जायेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment