तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने नव पदस्थ पटवारियो की ली बैठक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

रायगढ़ जिला कलेक्टर के दिशानिर्देश पर घरघोड़ा तमनार के पटवारियों का थोक के भाव मे तबादला किया। बता दे की घरघोड़ा एसडीएम के आदेशानुसार राजस्व विभाग मे कसावट लाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने मे ट्रांसफर किया गया है जिसमे घरघोड़ा और तमनार मे पदस्थ पटवारियों के आदेश तबादले के बाद तमनार ब्लॉक से 19 पटवारी घरघोड़ा पहुंचकर तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता के समक्ष अपनी उपस्थित दी।तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने नव पदस्थ पटवारियों कि बैठक लेकर पटवारीयों को सरकार की सुशासन त्यौहार में गंभीरता से काम करते हुए समय सीमा पर काम खत्म करने के निर्देश दिए है साथ ही ग्रामीण और किसानों से बेहतर तालमेल करने के साथ किसनो को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस पर भी ध्यान देने कि बात कही है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment