भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया के घरघोड़ा नगर में जनसंपर्क से मतदाताओं का भाजपा की ओर बढ़ा रुझान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
PicsArt 11 15 10.48.19

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

धरमजयगढ़ भाजपा चुनाव संचालक राधेश्याम राठिया के रणनीति के तहत घरघोड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में राधेश्याम राठिया के साथ भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने धुँवाधार डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया , हरिश्चंद्र राठिया के जनसंपर्क का लोगो के भारी जन समर्थन मिलने से भाजपा में नई ऊर्जा का संचार किया है । नगर में हरिश्चंद्र राठिया के जनसंपर्क से नगर के मतदाताओं का भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया के प्रति लोगो का भारी रुझान देखने को मिल रहा है ।

भाजपा के प्रचार प्रसार में मिल रहे समर्थन के आगे कांग्रेस पिछड़ती देख रही कांग्रेस

वही कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा घरघोड़ा कांग्रेस में गुटबाजी को देखते हए नगर के मतदाताओं से वोट मांगना भी उचित नही समझा जिसके कारण नगर में कांग्रेस के प्रति लोगो मे नाराजगी दिखाई दे है । नगर के अंदरूनी इलाको के बाशिंदों का कहना है की उन्होंने की विगत 5 सालों में विधायक के चेहरा तक नही देखा है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment