छज्जे मे झूलती रस्सी के निचे 20 वर्षीय युवक कि मिली लाश , क्षेत्र मे फैली सनसनी

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Desk khabar khuleaam

हीरालाल राठिया

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कया से बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही है बताये अनुसार ग्राम कया मे 20 वर्षीय युवक खेमसागर राठिया पिता गोपाल राठिया के पडोसी के छज्जे मे झूल रही रस्सी के निचे लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। शव देख कर परिजनों और आसपास मे दहशत का माहौल बन गया है। बताये अनुसार युवक 2 दिनों से घर से लापता था परिजन उसे आसपास गांव मे पता कर रहे थे आज जब मृतक के घर के बगल पडोसी के छज्जे मे रस्सी झूल रही थी उसे देखा तो पास जाकर देखा तो निचे खगेशवर का शव पड़ा हुआ था। शव देख परिजनों के होंस उड़ गए। शव मिलने कि सुचना परिजनों ने घरघोड़ा थाना मे दर्ज करा दी है परिजनों कि सुचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे कि जाँच कार्यवाही मे जुट गई है।

खेमसागर कि मौत होने का मुख्य कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा।

ग्रामीणों के बताये अनुसार लड़का अत्यधिक शराब के सेवन करता था जिसकी वजह से मानसिक संतुलन सही नहीं था। उक्त कारणों से मौत होने कि आशंका जताई जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment