घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे 7 जून को लगभग 4 बजे बाइक सवार युवक घरघोड़ा बायपास घासी पेट्रोल पम्प के पास बाईक अनियंत्रित होकर गिरने से 1 युवक की मौके पर मौत हो गई है जानकारी अनुसार बाइक सवार मृतक राजेश अगरिया पिता इतवार उम्र 21 निवासी रायकेरा मोटरसाइकिल CG 13- AX 0969 सडक मे गिर गया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई.घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम करते हुए विवेचना मे जुट गई है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।