6 वी की छात्रा ने घर के म्यांर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता पत्थलगांव

पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिर्जापुर के मक्कापुर में एक छठवीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों से घर के म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार मक्कापुर निवासी सुलेमान मिंज के 11 वर्षीय पुत्री चंदा मिंज देर शाम अचानक घर के म्यार में फांसी लगा ली. एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि मृतका नबालिग की मां कुछ दिन पूर्व मनेन्द्रगढ़ चली गई थी। वही पिता सुलेमान रोजना दैनिक मजदूरी कार्य को लेकर चला जाता था. एक बड़ी बहन भी पत्थलगांव में किसी पदुकान में काम करती थी बताये अनुसार कही न कही बालिका अपने आप को अकेला महसूस कर घर के कमरे में लगे म्यार में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई। परिजनों ने इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी. जहाँ घटना की सूचना पर पहुँची पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग पंचनामा कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जाँच कार्यवाही में जुट गई है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment