डेस्क खबर खुलेआम
हीरालाल राठिया कि रिपोर्ट
रविवार दोपहर के 3:30-4:00 बजे के आसपास बोजिया के आगे घरघोड़ा रोड पर एसईसीएल कॉलोनी नवापारा से बरौद खदान ड्यूटी जाते हुए अर्टिगा कार एवं बरौद खदान से ड्यूटी कर वापस आ रहे मोटर सायकल सवार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई lमिली जानकारी के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे।
जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं मोटर साइकिल सवार विनय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और साथ में बैठा दूसरा व्यक्ति संतोष कुमार साहू घायल है l खबर मिलते ही एसईसीएल डिस्पेंसरी में पदस्थ डॉक्टर रजक अपने स्टॉफ के साथ पहुंचकर घायलों का प्राथमिक उपचार कर तत्काल ईलाज के लिए रायगढ़ भेजा गया एवं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए छाल उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ।