दोकड़ा में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया सालिक साय ने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

देश आज अपने अमृतकाल के 78 स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है ग्राम दोकड़ा के हाई स्कूल मैदान में झंडा रोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अजजा मोर्चा – जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने सर्व प्रथम भारत माता कि फोटो में फूल अर्पण कर पूजा अर्चना किया तत्पश्चात झंडा रोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात भारत माता कि जय स्वतंत्रता दिवस अमर रहे महात्मा गाँधी अमर रहे भगत सिंह अमर रहे कि नारे लगाए गये। ध्वजारोहरण के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सालिक साय का बच्चों रैली निकालकर सलामी देकर का सम्मान किया ।

मुख्य अतिथि सालिक साय का मंच पर स्कूल के शिक्षको व विधार्थियो ने पुष्प गुच्छा देकर सम्मान किया व मुख्य अतिथि को सम्बोधन के लिए कहा गया।

प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से आर्थिक रूप से मजबूत होते हुए अपनी संस्कृति को सहेज कर रखना हमारी प्राथमिकता है। सभी को प्रदेश के साथ देश को आगे बढ़ाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाते रहना है जिससे विकसित भारत का सपना पूरा होगा।

……..

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment