सगाई के लिए जा रही पीकअप पल्टी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240328 WA0011

डेस्क खबर खुलेआम ….. www.khabarkhuleaam.com

बड़ी खबर धरमजयगढ के छाल थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है, जहां पर सवारियों से भरी हुई पिकअप वाहन सगाई के लिए चितापाली से जामपाली जाते समय अनियंत्रित होकर पलट गई है। पिकअप में 18 से 20 लोग सवार थे पीकअप पलटने से कई लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है।

IMG 20240328 WA0012

पुरी घटना छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत के बनहर गांव के स्कूल पारा के पास मोड़ पर बताई जा रही है। जहां वाहन चालक द्वारा नियंत्रित नही कर पाने के कारण घटना होना बताया जा रहा है।
वहीं घायलों को छाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया है। वहीं मिली जानकारी अनुसार 9 घायलों को जिला अस्पताल रायगढ़ रिफर किया गया है। वहीं घटना के सुचना पर छाल थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस अपनी टीम के साथ पहुंचकर घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया साथ ही मामले की जांच में जुटी हुई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment