रायगढ़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जिसमे रायगढ़ डीएफओ के बँगले के मुख्य द्गेट में जंगली सूअर फंस गया है। डीएफओ स्टाइलो मंडावी के सरकारी निवास के गेट में जंगली सुवर फंसने से हड़कंप मच गया। जंगली सुवर को निकालने के लिए कड़ी मशक्क्त करना पड़ा
जंगली सूअर को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और शहर के लोग वीडियो बनाते दिखे ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।