रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 30 के बीजेपी महामंडल के पदाधिकारी व पार्षद पति मुक्तिनाथ प्रसाद उर्फ बबुआ के साथ दो अज्ञात लोगों के द्वारा प्राणघातक हमला कर सोने की चैन लूटी गई है।
Advertisements
घटना रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है रायगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात महिला पार्षद पति मुक्तिनाथ प्रसाद ऊर्फ बबुआ के ऊपर धारदार हथियारों से लैस कुछ ब्यक्तियों द्वारा गाली गलौज कर जानलेवा हमला करने कि जानकारी मिल रही है
इस प्राणघातक हमले में बबुआ को सर पर गंभीर चोटें सर पर लगे 11 टांके लगने कि जानकारी मिल रही है पुलिस ने मारपीट और लूटपाट अपराध दर्ज करने कि जानकारी मिल रही है पुलिस आरोपियों कि पता तलाश में पुलिस जुट गई है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।