उप पंजीयक कार्यालय मे दलालों का दखल …. काम के लिए अतिरिक्त पैसै देने की मजबूरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240305 WA0086

शासन#डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

रायगढ। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के उप पंजीयक सारंगढ़ कार्यालय में अधिकारी से सांठगांठ कर अनाधिकृत लोगों ने कब्जा जमा रखा है । जहां प्रत्येक रजिस्ट्री में मेनेजमेंट के नाम से 5 से 6 हजार रुपये अतिरिक्त लिया वसूलने की जानकारी सामने आई है। इस भ्रष्टाचार में प्रशासनिक सह मिलने का आरोप भी लग रहा है। खुला संरक्षण मिलने के कारण एजेंट बेखौफ़ चेंबर में चढ़कर कार्य कर रहे और सुबह से पहुंचे किसान अपनी पारी का इंतजार करते रहे है ।

IMG 20240305 WA00872


लोगों का कहना है कि उप पंजीयक कार्यालय में बिना एजेंट के कोई भी काम नहीं हो रहा है। बकायदा कार्यालय में काम कराने के लिए कच्ची रेट लिस्ट तैयार कर काम कराने पहुंचे लोगों को दिया जा रहा है। शिकायत के बावजूद जिम्मेदार संज्ञान नहीं ले रहे हैं । जिसके चलते किसानों और खरीदी-बिक्री करने वालों को रजिस्ट्री के लिए भारी रकम चुकाना पड़ रहा है। हांलांकि संज्ञान मिलने के बाद नये कलेक्टर ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment