शासकीय भूमि में पत्थर का अवैध खनन , सरपंच ग्रामीण लगा रहे गंभीर आरोप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

तमता l पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालाझर में इन दिनों धड़ल्ले से शासकीय भूमि पर साइज पत्थर का अवैध खनन किया जाता रहा है lजानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बालाझर, के ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव जो घने जंगलों व पहाड़ों से घिरा हुआ है और इसी का फायदा उठाकर कुछ बिचोलिए शासकीय भूमि पर बड़े बड़े पैमाने पर पहाड़ों को कुछ मजदूरों द्वारा साइज पत्थर तुड़वाकर रात के अंधेरे में ट्रेक्टर से दूसरे गांव में बेचा जा रहा है l बालाझर की प्रकृति हानि से बचाने के लिए सरपंच को कई बार ग्रामीण द्वार सुचना दिए जाने के बावजूद अवैध पत्थर खनन की रोक थाम के लिए सरपंच द्वार कोई ठोस कदम नहीं उठया गया।

देखें वीडियो

स्थानीय निवासी ने बताया कि साइज पत्थर तुड़वाकर एक पत्थर की कीमत 20 से 25 रूपये तक आसानी से बेचा जा रहा है और शासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही है, इसमें खनिज विभाग को मोटी नुक्सान होता दिख रहा है lसाइज पत्थर का अवैध कारोबार तमता, पंडरी पानी, बालाझर, जैसे गांव में भारी मात्रा में कारोबार खुले आम चला रहे कुछ स्थानीय लोग और जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं करने पर खनिज विभाग को भारी नुकसान हो सकता है l

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment