दुर्घटना को दे रहे निमंत्रण , नए पुल को छोड पुराने पुल मे दौड़ रहे भारी वाहन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabar khuleaam

hiralal rathiya

नवापारा : धर्मजयगढ विकासखंड के अंतिम छोर में बसे ग्राम चन्द्रशेखरपुर में मान्ड नदी पर अंग्रेजों के जमाने में पुल निर्माण कराया गया था जो बहुत ही पुराना एवं जर्जर हो चुका था तथा आए दिन बढ़ रही लोड वाहनों के दबाव को देखते हुए नए पुल का निर्माण करवाया गया ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो तथा यातायात प्रभावित ना हो परंतु ओव्हर लोड एवं बड़ी गाड़ियां चलने से नए पुल पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिस कारण वाहन चालक नए पुल में नहीं चलकर पुराने पुल से ही ज्यादातर आवागमन करते हैं जिसे देखकर पी डब्ल्यू डी द्वारा पुल के दोनों छोर में खंभा गाड़ दिया गया ताकि बड़ी एवं ओव्हर लोड गाड़ियां पार ना हो सके लेकिन खंभा के उखड़ते ही फिर से बड़ी एवं ओव्हर लोड गाड़ियां पुराने पुल से ही गुजरना प्रारंभ कर देते हैं l
आपको बता दें जो खंभा लगाया जाता है महीने भर में ही उखड़ जाती है तथा फिर से बड़ी एवं ओव्हर लोड गाडिय़ां पुराने पुल से ही गुजरने लगती है किसी भी प्रकार का दुर्घटना घटने से पूर्व यदि इसका उपाय नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है l

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment