

डेस्क खबर खुलेआम



घरघोड़ा से बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे दूध मुहे मासूम कि टब के पानी में डूबने से मौत हो गई हैप्राप्त जानकारी अनुसार मृतक रिहान्स महंत पिता नरेश महंत उम्र 10 माह निवासी रायकेरा बताया जा रहा है जो दोपहर 3.00 घर आंगन मे खेलते सयम बाल्टी के पानी मे डूबने से मृत्यु हो गई है।

घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है।
खबर खुलेआम कि टीम सभी परिजनों से अपील करती है कि आप अपने बच्चों का अच्छे ध्यान रखें आपकी छोटी से लापरवाही आपसे आपकी कीमती चीज छीन सकती है। जो आपको कभी वापस नहीं मिल सकती इसलिए आप हमेशा अपने बच्चों को लेकर सतर्क रहे।




